नमस्कार दोस्तो,
हम कई बार लोगों को बातें समझाते है, परन्तु उन्हें समझ नहीं आती। जब हम वाणी से थक जाते है तो मैं आपको एक आइडिया दूंगा, आप दूसरी भाषा का इस्तेमाल करें और वो भाषा है, ‘‘मौन’’ की भाषा, जो कि बहुत गहरी है। वाणी मस्तिष्क तक जाती है, परन्तु मौन दिल तक दस्तक देता है। आजमाइये और देखिए मौन की भाषा एवं उसका असर।
‘‘जो बात वाणी से नहीं समझाई जा सकती,
वो मौन से आसानी से समझाई जा सकती है।’’
Silence
Many times, we explain something but people don’t understand that. Here, I can help you. When words fail, resort to silence. Sound reaches mind, silence touches heart. Use silence and experience its power.
‘Silence conveys what words can’t’.
Prof. Sanjay Biyani