आज का विचार यह है कि, असत्य से अस्वस्थ व सत्य से स्वास्थ्य का कोई सम्बन्ध हैघ् …..देखिए ना जब हम असत्य बोलते हैं, तो हमारी पल्सरेट हाई हो जाती है, हमारा ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है और डॉक्टर भी तो यही कहते हैं कि ज्यादातर रोग अनो शारीरिक है। मन से शुरू होते हैं एवं शरीर को जकड लेते हैं, यानि कितना आसान है कि सत्य बोलिए और स्वस्थ रहिए।
‘‘सत्य बोलिए और स्वस्थ रहिये।’’
Health
Does telling lies make us ill? Does speaking truth make us healthy? Yes, our health has a connection with lies and truth. When we lie, our pulse rate and blood pressure go up. Doctors also say that most ailments have their genesis in our mind. So always speak the truth and stay healthy.
Speak the truth and stay healthy.
Prof. Sanjay Biyani