नमस्कार दोस्तो,
देखिए, हम सब चाहते हैं कि हमारा देश महान बने। चाहते है ना! अगर हम चाहते हैं कि हमारा देश सचमुच महान् बने तो हमें यहाँ आदमी को महान बनने के अवसर देने होंगे और उन सब परिस्थितियों को बंद करना पड़ेगा जिसके कारण इंसान को बार-बार रोका जाता है।
‘‘देश को महान बनाने के लिए हर इंसान को महान बनना होगा‘‘।
Country
Good day friends,
We want to make our country great. Isn’t it? It can happen if wecreate opportunities to make every individual great. We must create conducive environment for unhindered progress of every human being.
To make country great, everybody will have to become great.
Prof. Sanjay Biyani